Click here for Myspace Layouts

Tuesday, March 1, 2011

अश्रुपूरित श्रद्धांजलि...

समस्त आत्मीय जनों को आपके अपने गौरव शर्मा "भारतीय" की और सेसदर प्रणाम, आदाब, सतश्री अकाल !!
{पंडित शिव कुमार शाश्त्री जी }
                    आज आप सभी को मुझे अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि "अभियान भारतीय" परिवार के वरिष्ठतम सदस्य एवं हमारे आशीर्वादक पंडित शिव कुमार शाश्त्री जी का छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी राजनांदगांव में आकस्मिक निधन हो गया है | पंडित जी छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य एवं छत्तीसगढ़ में जनसंघ के संस्थापक सदस्य थे | पंडित जी के निधन से समूचा "अभियान भारतीय" परिवार शोकमग्न है | आज कुछ कह पाना कुछ लिख पाना बेहद मुश्किल है, पंडित जी का इस प्रकार हमें छोड़कर चले जाना न केवल "अभियान भारतीय" परिवार की, नगर की, प्रदेश की छति है वरन यह मेरी व्यक्तिगत छति भी है  इस घटना ने हम सभी को स्तब्ध कर दिया है | वाकई उनके जाने से जो छति हुई है उसकी पूर्ति कर पाना असंभव है |
                       पंडित जी ने न केवल राजनीती वरन समाजसेवा और भी न जाने कितने ही माध्यमों से जरुरतमंदों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहा करते थे, कभी भी उन्हें पद अथवा प्रतिष्ठा की चाह नहीं रही, उन्होंने जनसंघ के शुरुआती दौर में छत्तीसगढ़ में अपने अभिन्न मित्र एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के साथ मिलकर जनसंघ की नीव रखी और तमाम उम्र वे अपनी सिद्धांतों पर चलकर जनसामान्य की सेवा को समर्पित रहे | उदारमना देश भक्त पंडित जी प्रदेश के वरिष्ठतम एवं ख्यातिप्राप्त ज्योतिषाचार्य भी जाने जाते रहे हैं |
{वह अविस्मरनीय अवसर जब हमने पंडित जी का आशीर्वाद प्राप्त किया था }
                          आज वह दिन मुझे अनायाश याद आ रहा है जब हम "अभियान भारतीय" के सञ्चालन की अनुमति एवं आशीर्वाद प्राप्त करने पंडित जी के पास गए थ, उन्होंने हमें न केवल प्रसन्न होकर अनुमति एवं आशीर्वाद प्रदान किया वरन भारत के इतिहास और अपने महत्वपूर्ण अनुभवों से अवगत भी कराया, व्यस्त होने के बावजूद घंटों अपने पास बिठाकर वे हमारा मार्गदर्शन करते रहे | वाकई उनसे हमें हमेशा आशीर्वाद और मार्गदर्शन मिला करता था आज उनके चले जाने के खबर ने हमें झकझोर कर रख दिया है | पंडित जी का निधन एक स्वर्णिम युग का अंत है उनके जैसे लोग इस धरती पर विरले ही आते हैं | मै "अभियान भारतीय" परिवार के तमाम सदस्यों कि और से परम श्रद्धेय शिवकुमार शाश्त्री जी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और इश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे पंडित जी की आत्मा को चिर शांति एवं हम सभी को इस दुःख की घडी को सहने की शक्ति प्रदान करें....
                                                                    

7 comments:

  1. उन्हें मेरा भी नमन ...श्रद्धांजलि......

    ReplyDelete
  2. शास्त्री जी को विनम्र श्रद्धाजंलि, ईश्वर उनके परिवार को दारुण दु:ख सहने की शक्ति दे।

    ReplyDelete
  3. .

    अत्यंत दुखद समाचार । देश कों समर्पित ऐसे व्यक्तित्व का हमारे बीच अब न होना एक बहुत बड़ी क्षति है ।

    शास्त्री जी को विनम्र श्रद्धाजंलि

    .

    ReplyDelete
  4. एक अपूरणीय भाव भरा श्रद्धांजलि, सादर नमन ..प्रणाम

    ReplyDelete
  5. शास्त्री जी को विनम्र श्रद्धाजंलि....!!

    ReplyDelete
  6. मै भी आपके इस अभियान से जुडना चाहता हू मुझे बताएं ...
    क्या करना होगा ...
    09829900396
    tarunbhartiya10@gmail.com

    ReplyDelete
  7. सादर श्रद्धांजली....इश्वर उनके परिवार को यह असीम वेदना सहने की शक्ति प्रदान करे....
    आदरणीय शाष्त्री जी की इच्छानुरूप भारतीयता के सशक्तिकरण के लिए प्राण पण से जुट जाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजली होगी गौरव जी....
    आपके हर कदम में आपके साथ.....

    ReplyDelete