Click here for Myspace Layouts

Thursday, December 23, 2010

अभियान भारतीय तृतीय...



 वन्दे मातरम,

समस्त आत्मीय जनों को आपके अपने गौरव शर्मा "भारतीय" की ओर से सादर प्रणाम, आदाब सतश्री अकाल!!

                      आज आपको सूचित करते हुए ख़ुशी हो रही है की आपके और हमारे द्वारा संचालित निस्वार्थ, गैर जातीय, गैर राजनैतिक, गैर धार्मिक जन्चेत्नात्मक आन्दोलन "अभियान भारतीय" निरंतर एकता, अखंडता एवं "भारतीयता" के सन्देश को जन जन तक प्रसारित कर रही है |

                       "अभियान भारतीय" अब न केवल इंटरनेट में वरन गाँव गाँव, बस्ती बस्ती में भी पहुँच रही है जहाँ हर जाती, हर धर्म, हर आयु, हर वर्ग के लोगों का स्नेह, समर्थन, आशीर्वाद इस महाभियान को प्राप्त हो रहा है | इसी क्रम में "अभियान भारतीय" का तृतीय विडियो आपको प्रेषित कर रहा हूँ | विश्वास है की जिस प्रकार अब तक आप सभी से हमें आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है भविष्य में भी प्राप्त होता रहेगा |

जय हिंद, जय भारत, जय अभियान भारतीय ...!!

गौरव शर्मा "भारतीय "
09301988885

Wednesday, November 24, 2010

भारतीयता की विस्मृति क्यों...


            वन्दे मातरम, समस्त आत्मीय जनों को आपके अपने गौरव शर्मा "भारतीय" की और से आदाब, सतश्री अकाल, सादर प्रणाम !!
                           आप सभी सम्मानीय जनों को सूचित करते हुए अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है की हमारा, आपका, जन जन का निस्वार्थ, गैर राजनैतिक गैर जातीय, गैर धार्मिक जन्चेत्नामक आन्दोलन, "अभियान भारतीय" निरंतर प्रगति एवं लोकप्रियता के पथ पर संचालित है | हर आयु, हर वर्ग, हर जाती हर धर्म से समर्थन एवं सहयोग प्राप्त हो रहा है | मै पुनः इस महाभियान को जन जन तक पहुँचाने में तन, मन, धन से जुटे सभी आत्मीय जनों के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ एवं भविष्य में भी उनके सहृदय सहयोग को बनाये रखने की अपील करता हूँ |
                           आज मन में कुछ सवाल हैं उन्हें आप तक पहुँचाने के लिए उपस्थित हूँ | आज मेरी मुलाकात एक  4-5 वर्षीय बालक से हुई जो सच में बड़ा तीव्र बुद्धि का था और बड़ी बेबाकी के साथ हर प्रश्न का उत्तर दे रहा था वह भी फर्राटेदार अंग्रेजी में, उसके साथ उसके माता पिता भी थे जो उसकी विद्वता पर मुस्कुरा रहे थे और अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे | जानकर आश्चर्य होगा की वह बालक बड़ी बेबाकी के साथ अंग्रेजी में किये गए प्रश्नों का उत्तर तो दे पा रहा था पर जब उससे हिंदी में कुछ पूछा जाता तो वह दिन में तारे गिनने लगता और उसके माता पिता फिर से बड़े गर्व के साथ बताते की यह इंग्लिश मीडियम का स्टुडेंट है, इसलिए ठीक से हिंदी नहीं बोल पाता हाँ इंग्लिश में आप जो भी पूछ लें यह बता देगा, मै जब से उस बालक से मिला हूँ मन में यह प्रश्न बार बार आता है की क्या यही हैं मेरे देश का भविष्य ? क्या हम इन्ही के बल पर अपने भारत को विश्वगुरु और विश्व महाशक्ति बनाने का स्वप्न देख रहे हैं ? आज आवश्यकता है, चिंतन कर इस निष्कर्ष पर पहुँचने कि, की क्या हम देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर रहे हैं ? मेरे नजर में दोष उस बालक का नहीं दोष है माता पिता और इस व्यवस्था का जहाँ आज़ादी के इतने वर्षों बाद भी हम अंग्रेजी के गुलाम बने नजर आते हैं आखिर क्यों हम अपनी ही मातृभाषा, अपनी संस्कृति अपनी सभ्यता से भागने की कोशिश करते हैं |
                          मै स्वयं युवा हूँ और मुझे कहने में कोई संकोच नहीं की आज की हमारी युवा पीढ़ी भी पाश्चात्य संस्कृति के अन्धानुकरण में अपनी सभ्यता, संस्कृति और संस्कारों को भूलती जा रही है हमारे युवाओं को फ्रेंडशिप डे और वेलेंटाइन डे तो याद रहता है पर राष्ट्रीय महापुरुषों की जन्मतिथि और पुण्यतिथि नहीं | केवल भारत में रहने मात्र से हम भारतीय नहीं हो जाते हमें देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा |
                      मै इस पोस्ट के माध्यम से यह अपील भी करना चाहता हूँ की हमें बचपन से बच्चों को अपनी भाषा, अपनी संस्कृति से अवगत कराना होगा देशभक्ति की भावना को उनमे समाहित करना होगा और तब यह देश अपने विश्वगुरु के पद पर पुनः प्रतिष्ठित हो सकेगा | "अभियान भारतीय" एक प्रयास है हमारे भीतर विस्मृत होती भारतीयता की भावना को पुनर्जीवित करने का, हमारा संकल्प है की हम इस अभियान के माध्यम से न केवल देशवासियों को सर्वप्रथम "भारतीय" बनने की प्रेरणा दें वरन उन्हें अपने संस्कार अपनी संस्कृति और सभ्यता से परिचित भी कराएँ |अंत में मै आपसे आव्हान करता हूँ की इस महाभियान में शामिल होकर "भारतीयता" के सन्देश को जन जन तक पहुंचावें और भारत को विश्वगुरु के रूप में प्रतिष्ठित करने के स्वप्न को साकार करें |                          
                                         अभियान भारतीय को जन जन तक पहुँचाना है,
                                                     भारत को विश्वगुरु बनाना है.
                                          "जय हिंद, जय भारत, जय अभियान भारतीय"

Tuesday, November 16, 2010

सच मेरा भारत सबसे महान...

{सभी चित्र गूगल से साभार}





      वन्दे मातरम,  समस्त आत्मीय जनों को आपके अपने  गौरव शर्मा "भारतीय" की ओर से  सादर प्रणाम, आदाब एवं सतश्री अकाल !!
        आज तुलसी पूजा, ईद उल जुहा  एवं प्रकाशपर्व समस्त देशवासी बेहद आत्मीयता एवं हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं, मै आपका अपना "भारतीय" अपने एवं "अभियान भारतीय" से जुड़े तमाम मित्रों की ओर से समस्त आत्मीय जनों को तुलसी पूजा, ईद उल जुहा एवं प्रकाशपर्व की हार्दिक बधाई एवं अशेष शुभकामनायें प्रेषित करता हूँ |      
        आज मन बेहद प्रसन्न है और गर्व के साथ यह उद्घोष कर रहा है की "मेरा भारत महान" वाकई ऐसा हमारे भारत में ही संभव है की विभिन्न धर्मों के लोग भारतीयता के रंग में रंगकर एक साथ त्यौहार मनाएं |
                                  यही भारत की महानता है, यही भारत की पहचान है 
                                            सारे धर्म सामान हैं, सारे धर्म महान है
                                         जय हिंद, जय भारत, जय अभियान भारतीय 

Tuesday, November 9, 2010

दीपावली की बधाई...

वन्दे मातरम,
समस्त आत्मीय जनों को आपके अपने गौरव शर्मा "भारतीय" की और से सादर प्रणाम, नमस्कार, सतश्री अकाल, आदाब !!
विगत दिनों त्यौहारों एवं "अभियान भारतीय" को गति प्रदान करने में कुछ अधिक व्यस्त होने के कारण मै आप सभी से रूबरू नहीं हो पाया था, इस दौरान नियमित अपने सभी मार्गदर्शकों, मित्रों एवं शुभचिंतकों को याद करता रहा, सच ऐसे समय में आप सभी के स्नेह, आशीर्वाद एवं अपनेपन की कमी बेहद महसूस होती है जब मै आपसे दूर होता हूँ|
मै देर से ही सही पर आप सभी को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं अशेष शुभकामनायें प्रेषित कर रहा हूँ कृपया स्वीकार कर अनुग्रहित करें, साथ ही आप सभी ने मुझे मेरे जन्मदिन पर जिस प्रकार स्नेह, आशीर्वाद, शुभकामनायें प्रेषित की हैं उसके लिए भी मै आप सभी के प्रति सादर आभार व्यक्त करता हूँ और आप सभी से निवेदन करता हूँ की भविष्य में भी अपना आशीर्वाद मुझपर बनाये रखें एवं मुझे मार्गदर्शन प्रदान करते रहें और मुझसे कभी कोई भूल हो तो कृपया मुझ अकिंचन को माफ़ करें|
आज मै लगभग एक सप्ताह के बाद आपके बिच पुनः उपस्थित हूँ मै आपको बताना चाहता हूँ की इस दौरान मै "अभियान भारतीय" को और अधिक गतिशीलता प्रदान करने में व्यस्त था, निश्चित रूप से सभी मित्रों द्वारा जिस प्रकार से देश के विभिन्न हिस्सों में "अभियान भारतीय" को प्रसारित किया जा रहा है एवं इस निस्वार्थ, गैर जातीय, गैर धार्मिक, गैर राजनैतिक, जनचेत्नात्मक महाभियान को लोगों का अपनापन एवं लोकप्रियता प्राप्त हो रहा है, वह अभूतपूर्व एवं उत्साहवर्धक है| हर जाती,हर धर्म, हर आयु, हर वर्ग ने इस अभियान को अपना माना है इसे अपना समर्थन प्रदान किया है, बेशक वह दिन दूर नहीं जब हमारा उद्घोष:- एक राष्ट्र - एक आवाज़ "हम भारतीय हैं " अपनी सार्थकता को सिद्ध करेगा और हर व्यक्ति भारतीयता की भावना के साथ अपने भारत को पुनः विश्वगुरु के पद पर प्रतिष्ठित करने में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करेगा | मै पुनः आप सभी आत्मीय जनों को दीपावली की अशेष शुभकामनायें प्रेषित करता हूँ एवं आपसे इस महाभियान को जन जन तक पहुँचाने में अपने सार्थक भूमिका को बनाये रखने की कामना करता हूँ |
जय हिंद, जय भारत.
आपका अपना
"भारतीय" {09301988885}

Wednesday, October 20, 2010

युवाओं में नैतिक मूल्यों की कमी ,"आपसे" सुझाव आमंत्रित....

{चित्र गूगल से साभार}
वन्दे मातरम !!
मै आपका अपना गौरव शर्मा "भारतीय"  आप समस्त आत्मीय जनों को ह्रदय से प्रणाम करता हूँ,  एवं "अभियान भारतीय" को आप सभी से मिल रहे मार्गदर्शन एवं समर्थन के लिए सादर आभार व्यक्त करता हूँ, विदित हो की महज दो माह में ही देश के विभिन्न हिस्सों में इस अभियान को मिलने वाली लोकप्रियता ने हममे अद्भुत उत्साह का संचार किया है  इस अभियान को जन जन तक पहुँचाने के लिए मै आपके सहृदय सहयोग को अनवरत बनाये रखने की कामना भी करता हूँ | संस्कार, संस्कृति एवं नैतिक मूल्यों की कमी आज के युवाओं में स्पष्ट रूप से दृष्टिगत होने लगा है, इसी विषय पर अपने विचारों के आप तक पहुँचाने तथा आपके विचारों एवं सुझावों को जानने के उद्देश्य से मै आज उपस्थित हूँ |
                    युवक हमारे भावी कर्णधार होते हैं, आज के युवा कल  के वयस्क और मार्गदर्शक हैं अतः राष्ट्र के विकास में युवकों की भूमिका स्वतः सिद्ध है | नवयुवक सदा से अपना सर्वस्व बलिदान करके राष्ट्र को गौरवान्वित करते आये हैं, परन्तु वर्तमान में हमारे देश की युवा पीढ़ी में संस्कारों एवं नैतिक मूल्यों का विघटन स्पष्ट रूप से दृष्टिगत होने लगा है, निश्चित ही हमारा राष्ट्र प्रगति के पथ पर द्रुत गति से अग्रसर है ऐसी स्थिति में देश के युवाओं के सोच का दायरा बढ़ना उनका नवीनता और आधुनिकता की ओर आकर्षित होना स्वाभाविक है पर हम इस आधुनिकता के जाल में फंसकर अपनी महान पुरातन संस्कृति, प्राचीन परम्पराओं एवं संस्कारों को विस्मृत कर दें यह उन पूर्वजों के प्रति अन्याय होगा जिन्होंने अपने संस्कार, संस्कृति एवं परम्पराओं को संजोकर रखने हेतु अपना जीवन हंसकर कुर्बान कर दिया |
               आज के युवाओं के सोंचने का नजरिया बदला है, पाश्चात्य सभ्यता के अन्धानुकरण के कारण युवा अपने नैतिक मूल्यों, परिवार, समाज एवं देश के प्रति अपने कर्तव्यों से विमुख होता जा रहा है उन्हें  केवल अपने सुनहरे भविष्य के निर्माण की चिंता ही खाए जा रही है पर अपने देश के विषय पर विचार विमर्श करने के लिए समय तक नहीं है यह निश्चित ही दुखदायी है |
मेरा उद्देश्य युवाओं को कटघरे में खड़ा क रना कतई नहीं है, साथ ही यह बातें सभी युवाओं पर लागु भी नहीं होती क्योंकि आज हमारी इसी युवा पीढ़ी ने भारत को विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित भी किया है,  इस पोस्ट के माध्यम से उन युवाओं से जिन्होंने इन मूल्यों को विस्मृत कर दिया है, से विनम्र अपील है की वे देश के विकास के मुख्यधारा में शामिल होकर देश को विश्वगुरु के स्थान पर प्रतिष्ठित करने में अपना अमूल्य योगदान देवें, हमारे पूर्वजों से प्राप्त संस्कारों, देश की महान संस्कृतिओ को अपने मानसपटल से विस्मृत न होने दें| साथ ही मै अपने वरिष्ठजनों एवं मार्गदर्शकों से भी सादर निवेदन करता हूँ की वे हमें अपने विचार, अपने सुझाव अवश्य प्रेषित करें जिसे हम "अभियान भारतीय" के माध्यम से युवाओं तक पहुंचाकर उन्हें अपने संस्कार अपनी संस्कृति अपने नैतिक मूल्यों से पुनः परिचित करा सकें|
वन्दे मातरम .....

Monday, October 4, 2010

"अभियान भारतीय" द्वितीय के सीडी का विमोचन संपन्न

वन्दे मातरम !!
            समस्त  आत्मीय जनों को गौरव शर्मा "भारतीय" की ओर से सादर प्रणाम, आप सभी के आशीर्वाद से "अभियान भारतीय" के दुसरे चरण के विडिओ सीडी का विमोचन रायपुर में विधायक कुलदीप जुनेजा जी के द्वारा नगर के कार्यकारी महापौर मनोज कंदोई जी एवं रायपुर व्यापारी संघ के अद्ध्याक्छ घनश्याम राजू तिवारी जी के विशेष उपस्थिति में गाँधी जयंती के पवन पर्व पर किया गया | इस अवसर पर भाई आतिश साहू, भाई गुलाम वाशिम, भाई हरमीत सिंह, भाई सेमुअल सहित अन्य साथी गण विशेष रूप से उपस्थित थे|
               "अभियान भारतीय" को देश के विभिन्न स्थानों में मिल रहे समर्थन, सहयोग, मार्गदर्शन ने हममे अभूतपूर्व उत्साह का संचार किया है| मै देशभर के मित्रों से प्राप्त सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए उनके प्रति सादर आभार व्यक्त करते हुए इस अभियान को जन जन तक पहुँचाने में उनके सहृदय सहयोग को बनाये रखने की कम्मना करता हूँ तथा इस दुसरे चरण के विडिओ के निर्माता पर आदरणीय एस. एम्. हबीब साहब के प्रति भी सादर आभार व्यक्त  करता हूँ | 
                                                  
यह विडिओ आप गूगल सर्च में जाकर ABHIYAN BHARTIYA -II टाइप कर देख सकते हैं, साथ ही प्रथम विडिओ को भी देखा जा सकता है, सभी आत्मीय जनों से निवेदन है की  कृपया इस विडिओ को देखकर हमें अपनी महत्वपूर्ण प्रतिक्रियाओं से अवश्य अवगत कराएँ | {यह विडिओ किंचित कारणों से ब्लॉग में अपलोड नहीं हो पा रहा है, पर मै शिघ्रातिशिघ इसे ब्लॉग में अपलोड करने का प्रयास करूँगा}

Wednesday, September 29, 2010

लो मै फिर आ गया .............

नमस्कार मित्रों , मै आपका अपना गौरव शर्मा "भारतीय" सभी आप  सभी का इस नवनिर्मित ब्लॉग में स्वागत करता हूँ | एक बार फिर मुझे नए ब्लॉग और प्रोफाइल के साथ आप सभी के समक्छ उपस्थित होना पड़ रहा है, क्योंकि मेरे प्रोफाइल एवं मेरे ब्लॉग "भारतीय की कलम से..." को पुनः उसकी बढती लोकप्रियता के कारण है कर लिया गया है, निश्चित ही प्रोफाइल का है होना कष्टदायक तो है पर आपके "गौरव" ने मुसीबतों के सामने  घुटने टेकना नहीं सिखा है| कोई व्यक्ति मेरी प्रोफाइल मेरा ब्लॉग अवश्य है कर सकता है मेरे आशिर्वादक, मेरे मित्रों को मेरे उत्साह मेरे देशभक्ति की भावना को, मेरे दिल में बसे मेरे आत्मीय जनों को और उनके ह्रदय में मेरे लिए स्नेह और आशीर्वाद की भावना को तो कतई हैक नहीं कर सकता है|
                          विगत कुछ समय में मेरे साथ दूसरी बार ऐसी घटना घटित हो रही है, इससे स्पष्ट है की कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें हमारी और "अभियान भारतीय" की बढती लोकप्रियता रास नहीं आ रही है पर मै ऐसे तत्वों को स्पष्ट शब्दों में यह बता देना चाहता हूँ की                                                                                                                      चाहे लाख कोशिशें करना तुम, चाहे मर भी मिटना तुम     
       मेरी पहचान कभी न मिटा सकोगे, यह बात याद रखना तुम

                           ऐसे समय में मुझे आप सभी की विशेष आवश्यकता है आप सभी मुझपर अपना स्नेह , आशीर्वाद अनवरत बनायें रखें और "अभियान भारतीय" उसके उद्देश्यों तक पहुँचाने के लिए मुझे संबल प्रदान करें |