Click here for Myspace Layouts

Saturday, June 18, 2011

सब टीवी का अनुकर्णीय प्रयास


समस्त आत्मीय जनों को आपके अपने गौरव शर्मा "भारतीय" की और से सादर नमस्कार, आदाब, सतश्री अकाल...

{चित्र गूगल से साभार}
वर्तमान परिवेश में जहाँ व्यक्ति दिनोंदिन अपने जीवनचर्या में व्यस्त होता जा रहा है वहीं वह देश और देशभक्ति की भावना से भी दूर होता चला जा रहा है और अब तो स्थिति यह है की देश और देशभक्ति भी हमें केवल दो ही दिन याद आती है और बाद में न जाने कहाँ छू मंतर हो जाती है....इसी विस्मृति के निवारण और देशभक्ति की भावना के शशक्तिकरण हेतु "सब टीवी" एक अनुकर्णीय प्रयास करने जा रहा है, प्रत्येक रविवार शाम 8 बजे से देशभक्ति फिल्मों का प्रसारण सब टीवी पर किया जायेगा | निश्चित ही हम सभी को अपने देश से बेहद लगाव है हम सभी देशभक्त हैं पर वर्तमान में विभिन्न वजहों के चलते भारतीयता एवं देशभक्ति के भावना की विस्मृति स्पष्ट दृष्टिगत है | ऐसे समय में सब टीवी द्वारा देशभक्ति फिल्मों के प्रसारण का निर्णय वाकई स्वागतयोग्य एवं प्रसंसनीय है |
{चित्र गूगल से साभार}
मै समस्त आत्मीय जनों से विशेषकर देश के भावी कर्णधार, युवा साथियों से अपील करता हूँ की वे अपने व्यस्त दिनचर्या से कुछ समय निकालकर सब टीवी पर प्रसारित किये जाने वाले देशभक्ति फिल्मों को अवश्य देखें क्योंकि इन फिल्मों में हमारी भावनाएं हैं, हमारी माटी की सुगंध है और हमें अपने देश, अपने भारत को और उसकी वास्तविकता को जानने और पहचानने का इससे अच्छा अवसर नहीं मिल सकता | मै पुनः सब टीवी को उसके इस अनुकर्णीय प्रयास के लिए अभियान भारतीय परिवार जो विगत 10 माह से भारतीयता की भावना के शशक्तिकरण की दिशा में कार्यरत है और सदैव रहेगा की ओर से साधुवाद देता हूँ और यह विशवास दिलाता हूँ की इस सकारत्मक प्रयास में अभियान भारतीय परिवार सदैव आपके साथ है......जय हिंद जय भारत!!

Sunday, June 5, 2011

अभियान भारतीय देशभर से एकत्र करेगा "निंदा कथन"


बाबा रामदेव के शांतिपूर्ण सत्याग्रह के खिलाफ दमनात्मक पुलिसिया कार्यवाही से अभियान भारतीय हतप्रभ है. दिल्ली के युवा साथी सृंजय ठाकुर के नेतृत्व में अभियान भारतीय का एक प्रतिनिधि मंडल आदरणीय बाबा जी के सत्याग्रह में शामिल रहा. और बर्बर पुलिसिया कार्यवाही का चश्मदीद भी. हमारे साथी सृंजय ठाकुर और साथियों के अनुसार बच्चों, वृद्धों और औरतों पर दिल्ली पुलिस के हज़ारों जवानॉ का  आधीरात को आकर टूट पढ़ना देखकर उनकी नज़रों के आगे जलिया वाला बाग में अंग्रेजों द्वारा किये गये इतिहास के सर्वाधिक बर्बर दुष्कृत्य की कल्पना जैसे साकार हो आई. पूरे मैदान में चीखपुकार मची हुई थी. लोग घसीट कर बाहर सड़क में डाल दिए जा रहे थे. पुलिस का यह आरोप कि सत्याग्रहियों द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया, नितांत झूठा और कपटपूर्ण है. लाठियां खाकर और घसीटे जाने के बावजूद लोग बाबा रामदेव के शान्ति बनाए रखने के आवाहन पर ही अमल करते रहे.

अभियान भारतीय इस दमनात्मक कार्यवाही की घोर निंदा करता है और माननीय प्रधान मंत्री से दरख्वास्त करता है कि इस अमानवीय घटना की उच्चस्तरीय जांच कराये जायें कि आखिर शांतिपूर्ण अनशन में बैठे मासूम जन पर पुलिस का यह कहर किसके इशारों पर बरपा, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर के भारत की लोकतंत्र पर आस्था को पुनर्स्थापित करे. क्योंकि आज की तारीख में इस तानाशाही रवैय्ये ने भारत के लोकतांत्रिक व्यवस्था को गहरा आघात पहुंचाया है.

अभियान भारतीय देश के कोने कोने में सक्रीय अपने सम्माननीय सदस्यों से आदरणीय रामदेव बाबा के पदचिह्न पर चलने के साथ ही देश के बुद्धिजीवियों और चिंतकों सहित देश के युवा साथियों से इस घटना के खिलाफ निंदा कथन  एकत्र करने का आवाहन करता है ताकि अधिक से अधिक संख्या में प्रेषित कर जन गण मन की भावनाओं से भारत की प्रथम नागरिक महामहिम राष्ट्रपति को अवगत कराया जा सके. 
***जय हिंद जय भारत***