{उमेश यादव जी का दुकान जो पुर्णतः अभियान भारतीय के रंग में रंगा है } |
वन्दे मातरम, समस्त आत्मीय जनों को आपके अपने गौरव शर्मा "भारतीय" की ओर से सादर प्रणाम, आदाब, सतश्री अकाल !!
कभी कभी साधारण व्यक्ति भी असाधारण व्यक्तित्व का धनी हो सकता है बस हमें उसे पहचानने की और उसकी प्रतिभा को निखारने की आवश्यकता होती है | विगत दिनों मेरा परिचय भी एक ऐसे ही साधारण से दिखने वाले असाधारण व्यक्तित्व के धनी श्री उमेश यादव जी से हुआ | उमेश यादव जी दुर्ग में पद्मनाभपुर के निवासी हैं और वहीँ गौरव पथ में "इंडियन पान पैलेस" के नाम से पान दुकान का सञ्चालन करते हैं | विगत दिनों जब हम "अभियान भारतीय" के प्रचार प्रसार के लिए दुर्ग में थे और दिनभर के कार्यक्रम निपटाने के बाद काफी थक चुके थे तो चाय पीने के लिए गौरव स्थल पहुंचे और अनायास नजर एक पान के दुकान पर पड़ी जिसका नाम था "इंडियन पान पैलेस" और इस नाम को देखने के बाद मन में इस दुकान के संचालक से मिलने की इच्छा जागृत हुई और संयोग से उनसे मुलाकात हो भी गयी और सीधे सरल, मृदुभाषी उमेश जी से बातचीत में पता चला की वे एक सच्चे देशभक्त हैं और लोगों के भीतर देशभक्ति की भावना को पुनर्जागृत करने की तीव्र इच्छा रखते हैं | उमेश जी से बातचीत होती रही देश के वर्तमान राजनैतिक हालात के साथ साथ उनके द्वारा किये जाने वाले आगामी कार्यों के बारे में भी बात हुई | उसके बाद मैंने बताना प्रारंभ किया की हमारे द्वारा एक निस्वार्थ गैर जातीय, गैर धार्मिक गैर राजनैतिक, जन्चेत्नात्मक आन्दोलन का सञ्चालन किया जा रहा है जिसका एकमात्र उद्देश्य देश की जनता को एकता अखंडता और भारतीयता के एकमात्र सूत्र में पिरोना है वाकई "अभियान भारतीय" के बारे में जानकर उनकी ख़ुशी और संतुष्टि का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने हमें गले लगा लिया और वे कह उठे वाकई आज मुझे जीने का मकसद मिल गया |
{उमेश जी द्वारा "अभियान भारतीय" के लिए प्रकाशित पाम्पलेट } |
{असाधारण व्यक्तित्व के धनी भाई उमेश यादव जी } |
अब समय आ गया है और हम समस्त देशवासियों को एक े होकर देश के विकास की मुख्यधारा से जुड़ना होगा और भारत को विश्वगुरु के पद पर पुनः प्रतिष्ठित करने में अपना योगदान देना होगा े | आज मै इस पोस्ट के माध्यम से समस्त आत्मीय जनों से विनम्र अपील करना चाहता हूँ की क्यों न हम भी अपने व्यस्त दिनचर्या में से कुछ समय देश के लिए निकालें और "भारतीयता" के सन्देश को जन जन तक प्रसारित करने में अपना भी योगदान सुनिश्चित करें क्योंकि जब भारत एक होगा तभी शक्तिशाली और वैभवशाली बन सकेगा और तभी हम सभी सच्चे "भारतीय" कहला सकेंगे मित्रों हमारे देश का विकास हमारे हाथों में है और अब हर व्यक्ति को जागृत होना होगा और स्वयं के विकास के साथ ही देश के विकास के बारे में भी चिंतन करना होगा तभी हमारा यह महाभियान सफल होगा |
बहुत हुए आपस के विवाद
मिला हमें क्या दुःख अवसाद
आओ मिलकर लें संकल्प
रहेगा भारत सदा आबाद
जय हिंद जय भारत जय अभियान भारतीय
बहुत बढ़िया रहा परिचयनामा।
ReplyDeleteबसन्तपञ्चमी की शुभकामनाएँ!
अनुकरणीय ....... उमेशजी को बधाई ......
ReplyDeleteबसंतोत्सव की शुभकामनाएं
इस अभियान में हम आपके साथ हैं!
ReplyDeleteउमेश जी का व्यक्तित्व अनुकरणीय है और आपका अभियान सराहनीय ।
ReplyDeleteअपने ब्लॉग पर लेखों के माध्यम से आपके साथ हूँ।
बहुत हुए आपस के विवाद
ReplyDeleteमिला हमें क्या दुःख अवसाद
आओ मिलकर लें संकल्प
रहेगा भारत सदा आबाद
जय हिंद जय भारत जय अभियान भारतीय
Always with you for our mission. Badhte chalao. chdhte chalo....jab apno ka saath hai, saaj hai, aawaj hai, ek naya andaaz hai...is abhiyaan me kaii aise hain jo hamare hamraj hai...maun hi unke swar aur aawaz hai...Thanks Gaurav again thanks to you , to your pious mission...
"अभियान भारतीय एकता की कुंजी है
ReplyDeleteलोगों का विश्वास ही इसकी पूंजी है.
दुआ है यह कारवां बढ़ता रहे
नया इतिहास यह गढ़ता रहे."
आफरीन.. आफरीन...
दिल से मुबारकबाद.