Click here for Myspace Layouts

Sunday, November 20, 2011

"मेरा देश और मै" पर संभाषण प्रतियोगिता संपन्न

जय हिंद,
समस्त आत्मीय जनों को आपके अपने गौरव शर्मा "भारतीय" की ओर से सादर प्रणाम, आदाब, सतश्री अकाल !!
दिनांक 19.11.2011 को "अभियान भारतीय" एवं संस्कार भारती विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में "मेरा देश और मै" विषय पर आयोजित संभाषण प्रतियोगिता आप सभी के आशीर्वाद से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ|
कार्यक्रम की झलकियाँ आप सभी के लिए......


माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते अतिथि गण एवं विद्यालय की प्राचार्य

कार्यक्रम के मुख्या अतिथि श्री गिरीश पंकज जी का सम्मान

कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री मीर अली "मीर" का सम्मान

"मेरा देश ओर मै " विषय पर भाषण देती विद्यालय की छात्रा

कार्यक्रम के अतिथि श्री घनश्याम राजू तिवारी, श्री मनोज कंदोई, श्री गिरीश पंकज, श्री मीर अली "मीर" एवं संजय मिश्र "हबीब"
उपस्थित जनों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते श्री मनोज कंदोई जी
{कार्यक्रम में उपस्थित जनों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते आदरणीय श्री गिरीश पंकज जी}
उपस्थित जनों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए श्री घनश्याम राजू तिवारी जी
{पुरस्कार प्राप्त करते प्रतिभागी}
{पुरस्कार प्राप्त करते प्रतिभागी}
{निर्णायकों का सम्मान करते अतिथि गण}
{कार्यक्रम के सम्मानीय अतिथि गणों का सम्मान करते हबीब साहब}
{कार्यक्रम के सम्मानीय अतिथि गणों का सम्मान करते हबीब साहब}
{संस्कार भारती विद्यालय की प्राचार्य महोदया को अभिनन्दन पत्र प्रदान करते सम्मानीय अतिथि गण}
{कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थी एवं शिक्षकगण}
इस प्रकार आप सभी के सहयोग एवं आशीर्वाद से कार्यक्रम संपन्न हुआ......

Thursday, November 17, 2011

"मेरा देश और मै" विषय पर संभाषण प्रतियोगिता कल

जय हिंद,
समस्त आत्मीय जनों को आपके अपने गौरव शर्मा "भारतीय" की ओर से सादर प्रणाम, आदाब, सतश्री अकाल !!
कल दिनांक १९.11 .2011 को "अभियान भारतीय" की ओर से संस्कार भारती विद्यालय बुढापारा रायपुर {छ.ग.} में देशप्रेम तथा भारतीयता की भावना के शशक्तिकरण हेतु शालेय स्तरीय "मेरा देश और मै" विषय पर संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है |
इस अवसर पर अतिथि के रूप में श्री गिरीश पंकज जी {प्रधान संपादक सद्भावना दर्पण पत्रिका एवं सदस्य, साहित्य अकादमी दिल्ली } तथा श्री मनोज कंदोई जी {अध्यक्ष, राजस्व विभाग, नगर पालिक निगम रायपुर}, श्री संजय मिश्रा "हबीब" जी  {कवि एवं मुख्य सलाहकार "अभियान भारतीय"}एवं श्रीमती पूर्णिमा तिवारी जी {प्राचार्य संस्कार भारती विद्यालय}  विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे | प्रतियोगिता के निर्णायक श्री संजय कबीर शर्मा {साहित्यकार}, श्री मीर अली "मीर " {कवि एवं साहित्यकार}, श्री अतुल बुधौलिया {शिक्षाविद एवं साहित्यकार} एवं श्री रामकुमार साहू {कवि एवं साहित्यकार} होंगे |
इस अवसर पर आपकी गरिमामयी उपस्थिति प्रार्थनीय है... 
आपका अपना 
  गौरव शर्मा "भारतीय"
09301988885 , 9993168799 

Tuesday, November 8, 2011

मै भारतीय हूँ.....!!

जय हिंद, समस्त आत्मीय जनों को आपके अपने गौरव शर्मा "भारतीय" की ओर से सादर नमस्कार, आदाब, सतश्री अकाल !!
मुझे "भारतीय दिवस" के अवसर पर एक कविता श्री एस. पी. सिंह जी ने भेंट किया था जिसे अब मै "अभियान भारतीय" के माध्यम से श्री सिंह जी को साधुवाद देते हुए आप सभी को समर्पित कर रहा हूँ....  
मैं तुफान हूँ, इसलिये मुश्किलों से अंजान हूँ
मैं हिम्मत हूँ, सोच हूँ, बुलंद हूँ, बेजोड हूँ
मैं हारकर भी जीतने के ज्जबों से भरपूर हूँ
मैं कोशिश हूँ, निरंतर हूँ, इसलिये कामयाब हूँ।।"
मै युवा हूँ मै एक व्यक्ति नहीं , मै संपूर्ण राष्ट्र कि अभिव्यक्ति हूँ . मै संकीर्ण नहीं , विराट हूँ . मै परमात्मा का प्रतिरूप हूँ . मै सत्य , अहिंसा व् सदाचार का प्रतिनिध हूँ . मेरे तन में मेरा वतन बसता है . में भारत कि तक़दीर व् तस्वीर हूँ .
मै अपना व् अपने वतन का भाग्यविधाता हूँ .धरती जैसा धैर्य, अग्नि जैसा तेज़, वायु जैसा वेग, जल जैसी शीतलता व् आकाश जैसी विराटता मेरे परमात्मा ने मुझे विरासत में दी है.
मै भाग्यवादी या भोगवादी या आतंकी नहीं , मै पुरुषार्थ वादी, राष्ट्रवादी, मानवतावादी, व् अध्यात्म वादी हूँ . प्रांतवाद, भाषावाद, मजहब वाद , वैचारिक विवादों स मुक्त, मै राष्ट्रवाद का शंखनाद हूँ .
मै मात्र एक व्यक्ति नहीं, अपितु संपूर्ण राष्ट्र व् देश की सभ्यता व् संस्कृति की अभिव्यक्ति हूँ . अतः मेरे प्रत्येक अच्छे या बुरे आचरण से मेरा पूरा राष्ट्र प्रभावित होता है क्योंकि "मै भारतीय हूँ"
जय भारत, जय अभियान भारतीय...!!

Friday, August 26, 2011

जन जन के मन का गान लिए...

जय हिंद,
{भावपूर्ण मुद्रा में कविता पाठ करते "हबीब साहब"}
समस्त आत्मीय जनों को आपके अपने गौरव शर्मा "भारतीय" की और से सादर प्रणाम, आदाब, सतश्री अकाल !!
आप सभी के लिए आज "अभियान भारतीय" के मार्गदर्शक एवं प्रेरणाश्रोत आदरणीय संजय मिश्रा "हबीब" जी की "अभियान भारतीय" पर लिखित रचना प्रस्तुत कर रहा हूँ |
आप सभी अपने विचारों से आशय अवगत कराएँ...!!

“अभियान भारतीय”
......
जन जन के मन का गान लिए,
हर भेदों का अवसान लिए
है सूर्य धरा पर उग आया
भारतीयता का अभियान लिए.

चाहे गीता की राह चले,
या मन में ले अल्लाह चले,
सीने में छवि सलीब की हो,
या थामे सदगुरु की बांह चले,
बढते हैं ले छाती अपने
इक भारत की पहचान लिए...
है सूर्य धरा पर उग आया
भारतीयता का अभियान लिए

एका का यह पावन निरझर
है झरता भारत के घर घर
हैं एक गगन के राही सब
है एक लक्ष्य, है एक सफर
हैं चलते आये आज तलक
सब का मन में सम्मान लिए
है सूर्य धरा पर उग आया
भारतीयता का अभियान लिए.

है जोश भगत का छाती में
बिस्मिल के नगमें थाती में
रग रग में है अशफाक बसा
छवि बोस की पाती पाती में
गांधी के सपनों का भारत
है बढ़ता स्व-अभिमान लिए,
है सूर्य धरा पर उग आया
भारतीयता का अभियान लिए.

आओ के हम सब साथ चलें
ले हाथों में सब हाथ चलें
भारत माँ के हैं सपूत सभी
भारत की धूलि ले माथ चलें
हम विश्व पटल पर इठ्लायें
सद् भावों का उत्थान लिए
है सूर्य धरा पर उग आया
भारतीयता का अभियान लिए.
००००

Sunday, August 14, 2011

स्वतंत्रता दिवस एवं "अभियान भारतीय" के प्रथम वर्षगांठ की बधाई...

 
जय हिंद,
समस्त आत्मीय जनों को स्वतंत्रता दिवस तथा जन जन को एकता अखंडता एवं भारतीयता के एकमात्र सूत्र में पिरोने वाले आपके अपने निःस्वार्थ, गैर जातीय, गैर राजनैतिक, गैर धार्मिक जन्चेत्नात्मक जनांदोलन "अभियान भारतीय" के प्रथम वर्षगांठ की हार्दिक बधाई एवं अशेष शुभकामनायें...
******************************​ ****
गौरव शर्मा "भारतीय"
{09301988885}

Saturday, June 18, 2011

सब टीवी का अनुकर्णीय प्रयास


समस्त आत्मीय जनों को आपके अपने गौरव शर्मा "भारतीय" की और से सादर नमस्कार, आदाब, सतश्री अकाल...

{चित्र गूगल से साभार}
वर्तमान परिवेश में जहाँ व्यक्ति दिनोंदिन अपने जीवनचर्या में व्यस्त होता जा रहा है वहीं वह देश और देशभक्ति की भावना से भी दूर होता चला जा रहा है और अब तो स्थिति यह है की देश और देशभक्ति भी हमें केवल दो ही दिन याद आती है और बाद में न जाने कहाँ छू मंतर हो जाती है....इसी विस्मृति के निवारण और देशभक्ति की भावना के शशक्तिकरण हेतु "सब टीवी" एक अनुकर्णीय प्रयास करने जा रहा है, प्रत्येक रविवार शाम 8 बजे से देशभक्ति फिल्मों का प्रसारण सब टीवी पर किया जायेगा | निश्चित ही हम सभी को अपने देश से बेहद लगाव है हम सभी देशभक्त हैं पर वर्तमान में विभिन्न वजहों के चलते भारतीयता एवं देशभक्ति के भावना की विस्मृति स्पष्ट दृष्टिगत है | ऐसे समय में सब टीवी द्वारा देशभक्ति फिल्मों के प्रसारण का निर्णय वाकई स्वागतयोग्य एवं प्रसंसनीय है |
{चित्र गूगल से साभार}
मै समस्त आत्मीय जनों से विशेषकर देश के भावी कर्णधार, युवा साथियों से अपील करता हूँ की वे अपने व्यस्त दिनचर्या से कुछ समय निकालकर सब टीवी पर प्रसारित किये जाने वाले देशभक्ति फिल्मों को अवश्य देखें क्योंकि इन फिल्मों में हमारी भावनाएं हैं, हमारी माटी की सुगंध है और हमें अपने देश, अपने भारत को और उसकी वास्तविकता को जानने और पहचानने का इससे अच्छा अवसर नहीं मिल सकता | मै पुनः सब टीवी को उसके इस अनुकर्णीय प्रयास के लिए अभियान भारतीय परिवार जो विगत 10 माह से भारतीयता की भावना के शशक्तिकरण की दिशा में कार्यरत है और सदैव रहेगा की ओर से साधुवाद देता हूँ और यह विशवास दिलाता हूँ की इस सकारत्मक प्रयास में अभियान भारतीय परिवार सदैव आपके साथ है......जय हिंद जय भारत!!

Sunday, June 5, 2011

अभियान भारतीय देशभर से एकत्र करेगा "निंदा कथन"


बाबा रामदेव के शांतिपूर्ण सत्याग्रह के खिलाफ दमनात्मक पुलिसिया कार्यवाही से अभियान भारतीय हतप्रभ है. दिल्ली के युवा साथी सृंजय ठाकुर के नेतृत्व में अभियान भारतीय का एक प्रतिनिधि मंडल आदरणीय बाबा जी के सत्याग्रह में शामिल रहा. और बर्बर पुलिसिया कार्यवाही का चश्मदीद भी. हमारे साथी सृंजय ठाकुर और साथियों के अनुसार बच्चों, वृद्धों और औरतों पर दिल्ली पुलिस के हज़ारों जवानॉ का  आधीरात को आकर टूट पढ़ना देखकर उनकी नज़रों के आगे जलिया वाला बाग में अंग्रेजों द्वारा किये गये इतिहास के सर्वाधिक बर्बर दुष्कृत्य की कल्पना जैसे साकार हो आई. पूरे मैदान में चीखपुकार मची हुई थी. लोग घसीट कर बाहर सड़क में डाल दिए जा रहे थे. पुलिस का यह आरोप कि सत्याग्रहियों द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया, नितांत झूठा और कपटपूर्ण है. लाठियां खाकर और घसीटे जाने के बावजूद लोग बाबा रामदेव के शान्ति बनाए रखने के आवाहन पर ही अमल करते रहे.

अभियान भारतीय इस दमनात्मक कार्यवाही की घोर निंदा करता है और माननीय प्रधान मंत्री से दरख्वास्त करता है कि इस अमानवीय घटना की उच्चस्तरीय जांच कराये जायें कि आखिर शांतिपूर्ण अनशन में बैठे मासूम जन पर पुलिस का यह कहर किसके इशारों पर बरपा, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर के भारत की लोकतंत्र पर आस्था को पुनर्स्थापित करे. क्योंकि आज की तारीख में इस तानाशाही रवैय्ये ने भारत के लोकतांत्रिक व्यवस्था को गहरा आघात पहुंचाया है.

अभियान भारतीय देश के कोने कोने में सक्रीय अपने सम्माननीय सदस्यों से आदरणीय रामदेव बाबा के पदचिह्न पर चलने के साथ ही देश के बुद्धिजीवियों और चिंतकों सहित देश के युवा साथियों से इस घटना के खिलाफ निंदा कथन  एकत्र करने का आवाहन करता है ताकि अधिक से अधिक संख्या में प्रेषित कर जन गण मन की भावनाओं से भारत की प्रथम नागरिक महामहिम राष्ट्रपति को अवगत कराया जा सके. 
***जय हिंद जय भारत***