Click here for Myspace Layouts

Sunday, November 20, 2011

"मेरा देश और मै" पर संभाषण प्रतियोगिता संपन्न

जय हिंद,
समस्त आत्मीय जनों को आपके अपने गौरव शर्मा "भारतीय" की ओर से सादर प्रणाम, आदाब, सतश्री अकाल !!
दिनांक 19.11.2011 को "अभियान भारतीय" एवं संस्कार भारती विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में "मेरा देश और मै" विषय पर आयोजित संभाषण प्रतियोगिता आप सभी के आशीर्वाद से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ|
कार्यक्रम की झलकियाँ आप सभी के लिए......


माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते अतिथि गण एवं विद्यालय की प्राचार्य

कार्यक्रम के मुख्या अतिथि श्री गिरीश पंकज जी का सम्मान

कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री मीर अली "मीर" का सम्मान

"मेरा देश ओर मै " विषय पर भाषण देती विद्यालय की छात्रा

कार्यक्रम के अतिथि श्री घनश्याम राजू तिवारी, श्री मनोज कंदोई, श्री गिरीश पंकज, श्री मीर अली "मीर" एवं संजय मिश्र "हबीब"
उपस्थित जनों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते श्री मनोज कंदोई जी
{कार्यक्रम में उपस्थित जनों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते आदरणीय श्री गिरीश पंकज जी}
उपस्थित जनों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए श्री घनश्याम राजू तिवारी जी
{पुरस्कार प्राप्त करते प्रतिभागी}
{पुरस्कार प्राप्त करते प्रतिभागी}
{निर्णायकों का सम्मान करते अतिथि गण}
{कार्यक्रम के सम्मानीय अतिथि गणों का सम्मान करते हबीब साहब}
{कार्यक्रम के सम्मानीय अतिथि गणों का सम्मान करते हबीब साहब}
{संस्कार भारती विद्यालय की प्राचार्य महोदया को अभिनन्दन पत्र प्रदान करते सम्मानीय अतिथि गण}
{कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थी एवं शिक्षकगण}
इस प्रकार आप सभी के सहयोग एवं आशीर्वाद से कार्यक्रम संपन्न हुआ......

Thursday, November 17, 2011

"मेरा देश और मै" विषय पर संभाषण प्रतियोगिता कल

जय हिंद,
समस्त आत्मीय जनों को आपके अपने गौरव शर्मा "भारतीय" की ओर से सादर प्रणाम, आदाब, सतश्री अकाल !!
कल दिनांक १९.11 .2011 को "अभियान भारतीय" की ओर से संस्कार भारती विद्यालय बुढापारा रायपुर {छ.ग.} में देशप्रेम तथा भारतीयता की भावना के शशक्तिकरण हेतु शालेय स्तरीय "मेरा देश और मै" विषय पर संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है |
इस अवसर पर अतिथि के रूप में श्री गिरीश पंकज जी {प्रधान संपादक सद्भावना दर्पण पत्रिका एवं सदस्य, साहित्य अकादमी दिल्ली } तथा श्री मनोज कंदोई जी {अध्यक्ष, राजस्व विभाग, नगर पालिक निगम रायपुर}, श्री संजय मिश्रा "हबीब" जी  {कवि एवं मुख्य सलाहकार "अभियान भारतीय"}एवं श्रीमती पूर्णिमा तिवारी जी {प्राचार्य संस्कार भारती विद्यालय}  विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे | प्रतियोगिता के निर्णायक श्री संजय कबीर शर्मा {साहित्यकार}, श्री मीर अली "मीर " {कवि एवं साहित्यकार}, श्री अतुल बुधौलिया {शिक्षाविद एवं साहित्यकार} एवं श्री रामकुमार साहू {कवि एवं साहित्यकार} होंगे |
इस अवसर पर आपकी गरिमामयी उपस्थिति प्रार्थनीय है... 
आपका अपना 
  गौरव शर्मा "भारतीय"
09301988885 , 9993168799 

Tuesday, November 8, 2011

मै भारतीय हूँ.....!!

जय हिंद, समस्त आत्मीय जनों को आपके अपने गौरव शर्मा "भारतीय" की ओर से सादर नमस्कार, आदाब, सतश्री अकाल !!
मुझे "भारतीय दिवस" के अवसर पर एक कविता श्री एस. पी. सिंह जी ने भेंट किया था जिसे अब मै "अभियान भारतीय" के माध्यम से श्री सिंह जी को साधुवाद देते हुए आप सभी को समर्पित कर रहा हूँ....  
मैं तुफान हूँ, इसलिये मुश्किलों से अंजान हूँ
मैं हिम्मत हूँ, सोच हूँ, बुलंद हूँ, बेजोड हूँ
मैं हारकर भी जीतने के ज्जबों से भरपूर हूँ
मैं कोशिश हूँ, निरंतर हूँ, इसलिये कामयाब हूँ।।"
मै युवा हूँ मै एक व्यक्ति नहीं , मै संपूर्ण राष्ट्र कि अभिव्यक्ति हूँ . मै संकीर्ण नहीं , विराट हूँ . मै परमात्मा का प्रतिरूप हूँ . मै सत्य , अहिंसा व् सदाचार का प्रतिनिध हूँ . मेरे तन में मेरा वतन बसता है . में भारत कि तक़दीर व् तस्वीर हूँ .
मै अपना व् अपने वतन का भाग्यविधाता हूँ .धरती जैसा धैर्य, अग्नि जैसा तेज़, वायु जैसा वेग, जल जैसी शीतलता व् आकाश जैसी विराटता मेरे परमात्मा ने मुझे विरासत में दी है.
मै भाग्यवादी या भोगवादी या आतंकी नहीं , मै पुरुषार्थ वादी, राष्ट्रवादी, मानवतावादी, व् अध्यात्म वादी हूँ . प्रांतवाद, भाषावाद, मजहब वाद , वैचारिक विवादों स मुक्त, मै राष्ट्रवाद का शंखनाद हूँ .
मै मात्र एक व्यक्ति नहीं, अपितु संपूर्ण राष्ट्र व् देश की सभ्यता व् संस्कृति की अभिव्यक्ति हूँ . अतः मेरे प्रत्येक अच्छे या बुरे आचरण से मेरा पूरा राष्ट्र प्रभावित होता है क्योंकि "मै भारतीय हूँ"
जय भारत, जय अभियान भारतीय...!!