 |
( युवा साथियों ने अभियान भारतीय को जन जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया ) |
वन्दे मातरम, समस्त आत्मीय जनों को आपके अपने गौरव शर्मा "भारतीय" की ओर से सादर प्रणाम, आदाब, सतश्री अकाल !!
देरी की माफ़ी के साथ ही नववर्ष की शुभकामनायें स्वीकार करें | बिता वर्ष हमारे लिए आशातीत सफलताओं एवं खुशियों से भरा रहा इसी वर्ष में आप सभी के आशीर्वाद, मार्गदर्शन एवं स्नेह से देश की जनता को एकता अखंडता और भारतीयता के सूत्र में पिरोने हेतु एक निस्वार्थ, गैर जातीय, गैर राजनैतिक, गैर धार्मिक जन्चेत्नात्मक आन्दोलन "अभियान भारतीय" की कल्पना को मूर्त रूप प्रदान किया गया | अल्प काल में ही यह अभियान अपनी सार्थकता को सिद्ध करते हुए अपार लोकप्रियता के साथ इंटरनेट एवं अन्य प्रचार साधनों के माध्यम से देश के बड़े हिस्से में लोगों द्वारा न केवल जाना पहचाना गया वरन आपके और हमारे इस प्रयास को आत्मीयता के साथ जन जन के द्वारा स्वीकार भी किया गया | आप सभी के आशीर्वाद और मार्गदर्शन के कारण ही यह महाभियान न केवल इंटरनेट पर वरन गली-कुचों, चौक-चौराहों, बस्ती-बस्ती तक भी पहुँच सका है और "भारतीयता" की भावना को जन जन तक पहुँचाने के कार्य में संलग्न है | हम आभारी हैं अपने समस्त आत्मीय जनों एवं मित्रों के जिनके सहृदय सहयोग के बिना यह कतई संभव न था एवं उनसे सहृदय सहयोग को बनाये रखने की विनम्र प्रार्थना भी हैं |
 |
(अब अभियान भारतीय को अख़बारों में भी स्वस्फूर्त स्थान प्राप्त होने लगा है ) |
छत्तीसगढ़ सहित देश के अन्य हिस्सों में "अभियान भारतीय" को हर जाती हर धर्म हर आयु हर वर्ग के द्वारा समर्थन प्रदान किया जा रहा है गौर तलब है की विगत दिनों छत्तीसगढ़ के पलारी में शिविर के माध्यम से लोगों को "अभियान भारतीय" से रूबरू कराया गया वहीँ पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी, मुक्तिबोध और बलदेव प्रसाद मिश्र की नगरी राजनांदगांव में भी "अभियान भारतीय" के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं से "भारतीयता" की भावना को जन जन तक पहुँचाने की अपील की गयी यही नहीं
देश की राजधानी दिल्ली में जहाँ भाई सृंजय ठाकुर ने "अभियान भारतीय" को गति प्रदान की वहीँ कर्णाटक में भाई चन्द्र कान्त कुकरेती, तमिलनाडु में भाई आशीष दीवान, बिहार में भाई अजय कुमार माचो एवं विक्रम सिंह राजपूत, राजस्थान में संदीप तिवारी, उड़ीसा में सुजाता मैथ्यू जी ने भी इस महाभियान को जन जन तक पहुँचाने में अपना अमूल्य योगदान दिया है | आशा ही नहीं वरन विश्वास है की हमने जो भारतीयता की ज्योत को प्रखरता प्रदान करने का बीड़ा उठाया है, उसमे हम अवश्य सफल होंगे और हमारा यह महाभियान निरंतर प्रगति के पथ पर संचालित होकर जन जन में भारतीयता का संचार करता रहेगा |
 |
(वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य प. शिवकुमार शास्त्री जी से मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए ) |
मुझे आप सभी को बताते हुए बेहद प्रसन्नता हो रही है की अब तक जहाँ भी "अभियान भारतीय" के द्वारा कार्यक्रमों एवं शिविरों का आयोजन किया गया वहां युवाओं में जोश और उत्साह देखते बनता है साथ ही हमारे इस अभियान को बुजुर्गों के द्वारा भी आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्रदान करने का दौर अनवरत जारी है जिसने हममे अभूतपूर्व उत्साह का संचार किया है | पलारी के शिविर में जहाँ सैकड़ों छात्र छात्राओं ने एकत्रित होकर "जन जन का नारा है अभियान भारतीय हमारा है" के नारे के साथ इस महाभियान को अपने स्तर पर प्रसारित करने का संकल्प लिया वहीँ साहित्य नगरी राजनांदगांव में "अभियान भारतीय आपके द्वार" कार्यक्रम में भी लोगों ने इससे जुड़कर इसकी सफलता की कामना की | इसके साथ ही अब तक हमारे द्वारा इंटरनेट पर प्रसारित विडियो को भी सैकड़ों लोगों ने न केवल देखा वरन इसके माध्यम से इस महाभियान के उद्देश्यों से अवगत हुए तथा उन्हें हर बंधन हर भेदभाव से मुक्त होकर "भारतीय" बनने की प्रेरणा भी मिली निश्चित ही यह कार्य परम आदरणीय एस. एम्. हबीब साहब, रामकुमार साहू "मयारू" जी, ललित मिश्र जी, अनिल भतपहरी जी,गिरीश दुबे जी, आतिश साहू जी, मीर अली मीर जी, प्रीता लाल जी, जनाब बाबु खां साहब जैसे महानुभावों के सहयोग, मार्गदर्शन एवं उनके आशीर्वाद के बिना संभव नहीं था मै उनके प्रति भी ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ |
मै अंत में आप सभी से यह अवश्य कहना चाहता हूँ की "अभियान भारतीय" के माध्यम से हमने "भारतीयता" के प्रसार का जो संकल्प लिया है इसे भविष्य में भी हम इसी उत्साह के साथ जारी रखेंगे एवं भारतीयता के ज्योत को प्रखरता प्रदान कर अपने भारत को विश्वगुरु के स्थान पर पुनः प्रतिष्ठित करेंगे केवल आप सभी अपना आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन हमपर अनवरत बनाये रखें यही अपेक्छा भी है साथ ही अपील भी !!
देखा है एक ख्वाब जो आज हर धड़कन में है
एक नया भारत बनाने का इरादा मन में है.....
जय हिंद, जय भारत, जय अभियान भारतीय
गौरव शर्मा "भारतीय"
09301988885
अभियान भारतीय को अनंत शुभकामनाएं. इश्वर करे यह अभियान भारत की एकता और भाईचारा को मजबूत कर भारतीयता को राष्ट्रधर्म के रूप में स्थापित करे. आपको शुभकामनाएं एवं साधुवाद.
ReplyDelete- ज्ञानोदय इंग्लिश क्लासेस रायपुर.
... shubhakaamanaayen ... shubhakaamanaayen !!
ReplyDeleteshubhkamnaye
ReplyDelete......
kabhi yaha bhi aaye
www.deepti09sharma.blogspot.com
सक्रांति ...लोहड़ी और पोंगल....हमारे प्यारे-प्यारे त्योंहारों की शुभकामनायें......वन्दे मातरम
ReplyDeleteआशा ही नहीं वरन विश्वास है की हमने जो भारतीयता की ज्योत को प्रखरता प्रदान करने का बीड़ा उठाया है, उसमे हम अवश्य सफल होंगे और हमारा यह महाभियान निरंतर प्रगति के पथ पर संचालित होकर जन जन में भारतीयता का संचार करता रहेगा....
ReplyDeleteदुआ है अप निरंतर सफलता की और अग्रसर हों ......!!
गौरव जी,
ReplyDeleteआपके अभियान भारतीयता को अक्षुण रखने में सफलता पूर्वक अपना फ़र्ज़ निभा रहे हैं .
मेरी शुभकामनाएं !
आपके इस अभियान में हम भी पूरे मन से शामिल हैं।
ReplyDelete