Click here for Myspace Layouts

Wednesday, September 29, 2010

लो मै फिर आ गया .............

नमस्कार मित्रों , मै आपका अपना गौरव शर्मा "भारतीय" सभी आप  सभी का इस नवनिर्मित ब्लॉग में स्वागत करता हूँ | एक बार फिर मुझे नए ब्लॉग और प्रोफाइल के साथ आप सभी के समक्छ उपस्थित होना पड़ रहा है, क्योंकि मेरे प्रोफाइल एवं मेरे ब्लॉग "भारतीय की कलम से..." को पुनः उसकी बढती लोकप्रियता के कारण है कर लिया गया है, निश्चित ही प्रोफाइल का है होना कष्टदायक तो है पर आपके "गौरव" ने मुसीबतों के सामने  घुटने टेकना नहीं सिखा है| कोई व्यक्ति मेरी प्रोफाइल मेरा ब्लॉग अवश्य है कर सकता है मेरे आशिर्वादक, मेरे मित्रों को मेरे उत्साह मेरे देशभक्ति की भावना को, मेरे दिल में बसे मेरे आत्मीय जनों को और उनके ह्रदय में मेरे लिए स्नेह और आशीर्वाद की भावना को तो कतई हैक नहीं कर सकता है|
                          विगत कुछ समय में मेरे साथ दूसरी बार ऐसी घटना घटित हो रही है, इससे स्पष्ट है की कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें हमारी और "अभियान भारतीय" की बढती लोकप्रियता रास नहीं आ रही है पर मै ऐसे तत्वों को स्पष्ट शब्दों में यह बता देना चाहता हूँ की                                                                                                                      चाहे लाख कोशिशें करना तुम, चाहे मर भी मिटना तुम     
       मेरी पहचान कभी न मिटा सकोगे, यह बात याद रखना तुम

                           ऐसे समय में मुझे आप सभी की विशेष आवश्यकता है आप सभी मुझपर अपना स्नेह , आशीर्वाद अनवरत बनायें रखें और "अभियान भारतीय" उसके उद्देश्यों तक पहुँचाने के लिए मुझे संबल प्रदान करें |

4 comments:

  1. .

    Glad to see you back.

    Best wishes,
    Divya

    .

    ReplyDelete
  2. गौरव जी, किसी उबलते पदार्थ में ढक्कन लगाने से उसका उबाल और तेज हो जाता है...
    सूर्य जब बादलों को परास्त कर आसमान में आता है तो उसकी प्रखरता और बढ़ जाती है....
    उसी प्रकार अभियान भारतीय द्वारा प्रज्वलित भारतीयता की जोत किसी हैकर की दूषित मानसिकता के सम्मुख मद्धम नहीं पड़ने वाला है, बल्कि इससे हमारा विश्वासवर्धन ही होगा..
    मुझे आश्चर्य इस बात पर है कोई इंसान भारतीयता की भावना के सशक्तिकरण के लिए किये गए आव्हान को विलोपित करने का प्रयास कैसे कर सकता है???? वह जो भी हो, भारतीय तो नहीं ही हो सकता... .
    आप किसी भी प्रकार से निराशा को निकट ना फटकने दें, अभियान भारतीय की जोत को मद्धम नहीं पड़ने दिया जाएगा...
    अभियान भारतीय जिंदाबाद.... जयहिंद, जय भारत.

    ReplyDelete
  3. "अभियान भारतीय" का, जो दीप जल रहा है
    आलोक का पथिक जो, अविराम चल रहा है
    विश्वास है कि पल भर, रूकने उसे न देंगे
    उस दीप की शिखा को, ज्योतित सदा रखेंगे
    उसकी विजय-ध्वजा ले हम विश्व में चलेंगे
    सुर संस्कृति पवन बन हर कुंज में बहेंगे
    "अभियान भारतीय" का हम वरण करेगे
    हम अर्चना करेंगे हम सर्जना करेंगें
    हम अर्चना करेंगे………………………
    नमः पार्वती पतेः हर हर महादेव

    ReplyDelete
  4. "अभियान भारतीय" ki saphlta ki hardik subh kamna.
    dont warry dost hum tum hare sath hai,,,,,,,,,,,,

    Best wishes
    Naveen dwivedi
    M.D
    indias top news
    जयहिंद, जय भारत.

    ReplyDelete